नालंदा में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला को वाहन ने कुचला, दर्दनाक मौत

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सोमवार को एक महिला की मौत हो गई। मामला तेलहाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमर बीघा एकंगरसराय-जहानाबाद मुख्य मार्ग की है। मृतका की पहचान चमर बीघा गांव निवासी स्वर्गीय बिरजू बिन्द की (38) वषीर्या पत्नी मिंतर देवी के रूप में की गई। घटना के संबंध में मृतका के परिजन ने बताया कि मिंतर देवी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकलीं थी। गांव के बाहर जहानाबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। अन्य ग्रामीण जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। करीब 10 साल पूर्व मिंतर देवी के पति की भी सड़क हादसे में ही मौत हो गई थी। तेलहाड़ा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों के द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर थोड़ी देर के लिए सड़क जाम भी किया गया था। समझा-बुझा कर मामले को शांत करा लिया गया।
