पटना में सोने के नकली बिस्कुट के नाम पर महिला से ठगी, ऑटो ड्राइवर समेत अन्य ठगों की तलाश में जुटी पुलिस
पटना। राजधानी में सोने का बिस्कुट थमा सचिवालय के महिला कर्मी से असली सोने का आभूषण ठगने का मामला प्रकाश में आया है। मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू की रहने वाली सचिवालय कर्मी पुर्णिमा कुमारी ने गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है, जब वह महेंद्रू से सचिवालय जाने के लिए ऑटो पर सवार हुई थी। ऑटो पर पहले से ड्राइवर के अलावा एक शख्स आगे और दो पीछे बैठे हुए था। ऑटो चालक ने ऑटो खराब होने को कह डीएम आवास के पास पीड़िता को उतार दिया। इतना कहने के बाद सभी ऑटो लेकर फरार हो गये। मामले की जानकारी मिलते ही गाँधी मैदान की पुलिस ने सीसीटीवी जांच शुरू कर दिया है। पुर्णिमा कुमारी ने बताया कि सबसे पहले एक शख्स ने मुझसे नकली सोने का बिस्कुट दिखाकर पूछा कि क्या यह आपका है। जब मैंने मना किया तो उसने कहा कि यह असली सोने की बिस्कुट हैं। इसके बाद बगल के एक शख्स ने पैकेट से नोट का बंडल निकाल कर दूसरे शख्स को थमा दिया और कहने लगा कि मुझे दे दीजिए। यही नहीं उसने अपने गले से सोने की चेन भी निकाल कर दे दिया। इतने में आगे बैठे शख्स ने मुझसे कहा कि आप ले लीजिए। हाथ में जो अंगूठी पहने हैं उन सभी से काफी महंगे हैं। इतने में एक शख्स ने मेरे अंगुली से सोने की दो अंगूठी को निकाल कर दे दिया। मुझसे 50-60 हजार रुपये और मांग रहे थे। मैंने कहा था कि गांधी मैदान में एटीएम से निकाल कर पैसा दे दूंगी। फिलहाल पुलिस ऑटो और ठगों की तलाश में जुटी है।