लोन की किस्त नहीं चुकाने पर महिला की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने फाइनेंस कंपनी के सात कर्मचारियों को बंधक बनाया
सुपौल। जिले में दिनदहाड़े महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड 5 में उस वक्त कोहाम मच गया जब लोन की किस्त नहीं चुकाने पर एजेंटों ने पीट-पीटकर एक महिला की जान ले ली।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फाइनेंस कंपनी के सात कर्मचारियों को बंधक बना लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। महिला की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाया गया है। इस घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।