बिहार में बिना टीका के चल रहा टीकाकरण का महाअभियान: राठौड़
पटना। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा है कि टीकाकरण के नाम पर राज्य सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में बिना वैक्सीन के ही टीका लगाने का महाअभियान शुरू कर दिया गया है। हालात यह है कि राज्य के कई जिलों में टीकाकरण की स्थिति शून्य है। जबकि बाकी जिलों में भी टीकाकरण के नाम पर खानापूर्ति ही हो पा रही है। उन्होंने कहा कि 6 महीने में छह करोड़ टीका लगाने का जो लक्ष्य राज्य सरकार ने तय किया है, उस लिहाज से प्रतिदिन 3.30 लाख लोगों का टीकाकरण होना चाहिए लेकिन लाख सवा लाख लोगों का ही टीकाकरण हो पा रहा है।
श्री राठोड़ ने कहा कि दरअसल टीके को लेकर भाजपा और जदयू में ही आपस में श्रेय लेने की होड़ मची है। मुख्यमंत्री के महाअभियान को फ्लॉप साबित करने के लिए मोदी सरकार ने बिहार को टीका देना बंद कर दिया है। राठौड़ ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट में जुटी है और इसका खामियाजा बिहार की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।