February 7, 2025

बगैर वैक्सीन 18 प्लस को वैक्सीनेशन में जुटी है राज्य सरकार : राजेश राठौड़

पटना। आम लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर आपाधापी का माहौल बनाने को राज्य सरकार जिम्मेदार है, ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लिए पहले राज्य सरकार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित कर लें फिर लोगों को टीकाकरण के लिए टीका केंद्रों पर बुलाएं।
श्री राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की तैयारियों में कमी का नतीजा है कि 18 वर्ष से ऊपर के आम लोग टीकाकरण से वंचित हो रहे हैं और इस कोरोना काल में बार-बार उनको टीका केंद्रों का चक्कर काटना पड़ रहा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ना ही वैक्सीन सेंटर पर उचित शारीरिक दूरी का अनुपालन हो रहा है और ना ही 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण को प्रभावी ढ़ंग से संचालित किया जा रहा है।
सबसे पहले राज्य सरकार ने दो दिनों तक सैनिटाइजेशन के नाम पर टीकाकरण बंद रखा फिर विगत दो दिनों से कुछ ही केंद्रों पर टीकाकरण प्रक्रिया संचालित की गई और अब तो हद हो गयी जब 18 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण ही बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जब आपके पास संसाधन नहीं थे तो कुछ और दिन टीकाकरण को आगे बढ़ाते हुए इसका शुभारंभ करना चाहिए था। लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपाने के लिए बगैर तैयारी के टीकाकरण की शुरूआत कर दी और अब उसी कारण बदइंतजामी और अकुशल प्रबंधन की पोल खुल रही है।

You may have missed