November 22, 2024

शिक्षक अभ्यर्थियों के हितों के लिए सरकार जल्द से जल्द वापस ले डोमिसाइल नीति : विजय सिन्हा

पटना। बिहार में जब से नई शिक्षक नियमावली आई तब से कुछ न कुछ नया बखेड़ा खड़ा हो रहा है। इस नियमावली में अब तक कई बार संशोधन भी हो चुके हैं। ऐसे में शिक्षक अभ्यर्थियों का सब्र डंवाडोल हो गया। इस मामले में राजनीति भी खूब हो रही है। बीजेपी ने इस मौके को तुरंत ही लपक लिया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इसकी डोमिसाइल नीति को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों को न सिर्फ समर्थन दिया बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि शिक्षक नियमावली का लगातार विरोध हो रहा है। सरकार कान में रुई डालकर सोई है। अब नया परिवर्तन भी कर दिया है, जिससे बिहारी छात्रों की हकमारी हो रही है। हमलोग पहले भी शिक्षक अभ्यर्थी के साथ थे और आज भी शिक्षक अभ्यर्थी के साथ हैं। अगर सरकार शिक्षक नियमावली में बदलाव नहीं करती है, तो भाजपा पूरे प्रदेश में इसको लेकर महा आंदोलन करेगी। हम चाहते हैं कि शिक्षक अभ्यर्थी के साथ न्याय हो और जो शिक्षक पहले से कार्य कर रहे हैं, उनके लिए जो नियमावली में शर्तें रखी गई हैं, उसमें भी बदलाव हो।

बता दे की इसको लेकर शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल नीति को वापस लेने की मांग को लेकर महा आंदोलन किया। प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में पुलिस ने रोक लिया और अभिषेक झा को गिरफ्तार कर लिया यही नहीं शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी हुआ। वही पुलिस के समझाने के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ा। डाक बंगला चौराहे से पुलिस ने उन्हें पटना जंक्शन तक खदेड़ा है। पुलिस ने 35 शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है, इनमें 2 महिलाएं हैं। सभी को कोतवाली थाना ले जाया गया है। पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग कर रखी थी। ताकि अभ्यर्थियों को इससे आगे बढ़ने नहीं दिया जाए। फिर हल्का बल प्रयोग कर सभी को पीछे खदेड़ दिया। फिर सेंट जेवियर स्कूल, गांधी मैदान के पास लाठी चार्ज किया गया। अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। साथ ही शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि डोमिसाइल नीति को फिर से लागू किया जाए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed