बिहटा के 202 मतदान केंद्र पर वोट करेंगे एक लाख चौरनवें हज़ार पचीस महिला और पुरुष वोटर
मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून यानी कल शनिवार को है। इससे पहले आखिरी चरण का चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले यानी गुरुवार शाम 5 बजे थम गया। लोक सभा स्थित बिहटा प्रखंड और नगर परिषद के 202 मतदान केंद्र पर एक लाख चौरानवे हज़ार पचीस (1,94,025) महिला और पुरुष वोटर अपना मतदान करेंगे। इस बाबत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए क़रीब एक हज़ार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।जो मतदान के समय चप्पे-चप्पे पर कड़ी नज़र रखेंगे।वही बिहटा डीएसपी पंकज मिश्रा ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष तथा भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।वही उन्होंने बताया की चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रशासन के द्वारा तयारी पूरी कर ली गई है।सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ एवं सैफ़ सहित अन्य पुलिस बल की तैनाती की गई है। जो मतदान के समय चप्पे-चप्पे पर कड़ी नज़र रखेंगे।