December 22, 2024

मुख्यमंत्री शिक्षकों के मामले पर आज केके पाठक से करेंगे बातचीत, स्कूल आने के समय में होगा बदलाव

पटना। बिहार में वर्तमान समय में विधानसभा का बजट सत्र जारी है। इसी बीच मंगलवार को विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में बड़ा ऐलान करते हुए राज्य के सभी शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। नीतीश कुमार ने सदन में कहा है कि हम केके पाठक जी को बुला करके शिक्षकों के मामले में उनसे बातचीत करेंगे और स्कूल के टाइम टेबल संबंधी समस्या पर विचार करने का काम करेंगे। सीएम ने कहा कि स्कूलों में टीचर को आने को लेकर जो टाइम टेबल निर्धारित किया गया है उसको लेकर आज ही एक्शन लेंगे और इसको लेकर पाठक जी को बुलाकर बात करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में स्कूलों की टाइमिंग बदली जाएगी या नहीं जो स्कूल पहले सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलते थे अब वापस से इसी समय में चलेंगे। मतलब साफ है कि क पाठक ने स्कूलों के टाइमिंग को लेकर जो बदलाव किया था वह रद्द किया जाएगा और पुराने नियमों के अनुसार ही स्कूल के टाइम टेबल का संचालन किया जाएगा। विधानसभा के अंदर आज पांचवें दिन की कार्रवाई शुरू होते हैं विपक्ष के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुद खड़ा हुए और कहां कि, आप लोग जो विरोध कर रहे हैं हम बात समझ रहे हैं। उसी दौरान विपक्ष के एक विधायक ने स्कूलों में शिक्षकों की टाइमिंग को लेकर भी बात कही। उनकी बातों को सुनते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आपकी बात हम सुन रहे हैं और आज ही इसको लेकर आज ही हम बात कर लेंगे। हम तो पहले से ही कहते रहते थे कि स्कूल का टीचरों को आने का समय 9 बजे से नहीं होना चाहिए बल्कि 10:00 से शाम 4:00 बजे तक होना चाहिए। इसको लेकर हम आज ही बात कर लेंगे और इस का निदान करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के विधायकों को कहा कि अब आप लोग जाकर बैठ जाइए। सीएम ने कहा कि – देखते हैं आख़िर क्यों नहीं मेरी बात मान रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed