बेगूसराय में बोले गिरिराज सिंह, राजद ने अहंकार में आकर पासवान समाज को गाली दी, परिणाम तेजस्वी भुगतेंगे
बेगूसराय। जमुई में राष्ट्रीय जनता दल की जनसभा में तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में चिराग पासवान की माता को गाली दी गई जिसको लेकर अब बिहार की राजनीति में सियासी घमासान मच गया है। इसी मामले में अब बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल पर हमला करते हुए कहा है कि राजद के लोगों ने अहंकार में आकर पासवान समाज को गाली देने का काम किया अब बिहार की जनता की जमुई समेत बिहार की 40 सीट पर तेजस्वी प्रसाद यादव से अपना बदला जरूर लेगी। गिरिराज सिंह ने कहा कि चिराग पासवान दलित है। स्वर्गीय रामविलास पासवान दलित थे। लेकिन तेजस्वी यादव अहंकारी बनकर चिराग पासवान को गाली दें या स्वर्गीय रामविलास पासवान को दें। या उनके खानदान को गाली दे उनको एक बात समझ लेनी चाहिए कि अहंकार से कुछ नहीं होता। अहंकार का अंत होता है और जल्द ही जनता के वोट से आपका अहंकार भी जल्द खत्म होगा। बिहार में 40 सीट पर हमलोग एनडीए लड़ रहा है और सभी सीट पर हम लोग जीत हासिल करने वाले हैं। वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि,यह लोकतंत्र का पर्व है और आज पहले चरण का मतदान होना है। बिहार में चार पर चुनाव हो रहा है और चारों सीटों पर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बिहार का यह चार सीट तो नरेंद्र मोदी के झोली में जाएगा ही जाएगा साथ ही इस बार बीजेपी 400 पार करेगी। गिरिराज सिंह ने कहा कि, देश का जो भी सीट बाकी है। 400 पार का जो हालत है।