21 अगस्त को राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे उपेंद्र कुशवाहा, दूसरे उम्मीदवार का ऐलान जल्द
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट लोकसभा सीट से हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा की जो प्रतिक्रिया आई थी, उसमें एनडीए को लेकर असंतोष साफ दिखाई दिया था। ऐसे में अब एनडीए की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजे जाने की बात कही जा रही है। राष्ट्रीय लोकमोर्चा के सूत्रों के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा 21 अगस्त को 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। वहीं दूसरी सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। प्रदेश इकाई ने दावेदारों का नाम शार्टलिस्ट कर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया है। आज ही बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए की तरफ से राज्यसभा भेजने का मतलब साफ है कि उन्हें बिहार चुनाव से पूर्व साधने की कोशिश की जा रही है। उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से एनडीए के प्रत्याशी थे। यहां से भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह भी चुनाव लड़े थे। जबकि पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था। बीजेपी की टिकट को ठुकराकर पवन काराकाट से निर्दलीय खड़े हुए। ऐसे में जब काराकाट सीट से वाम दल के राजाराम सिंह के पक्ष में परिणाम गया, तो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था, कि उनकी हार का फैक्टर पवन सिंह बने, या बनाए गए यह सब जानते हैं। चूक हुई या चूक करवाया गया, सबको पता है। उस वक्त उनका संतोष साफ दिखाई दिया था और एनडीए में अंतरकलह की भी चर्चा शुरू हो गई थी। उपेंद्र कुशवाहा दो बार जेडीयू से और दो बार एनडीए से नाता तोड़ा। फिर दो बार जेडीयू में उनकी पार्टी का विलय हुआ और दो बार वह एनडीए से जुड़े। अब एक बार फिर वह एनडीए के साथ हैं। 2007 में जेडीयू ने उपेंद्र को बर्खास्त किया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय समता पार्टी नाम से पार्टी बनाई। 2009 में इस पार्टी का फिर से जेडीयू में विलय हो गया और वह राज्यसभा चले गए। राज्यसभा की दूसरी सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। प्रदेश इकाई ने उम्मीदवार का नाम शॉर्टलिस्ट कर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है। बीजेपी किसी भी वक्त राज्यसभा उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है।