November 25, 2024

जातीय जनगणना और सच्चर कमिटी की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए करना होगा संघर्ष और आंदोलन : RJD

  • राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पटना जिला की बैठक आयोजित

पटना। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पटना जिला की बैठक राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि देश में हुकूमत का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वे लोगों को लड़ाकर अपनी सरकार चला रहे हैं और सत्ता में किसी हाल में बने रहना चाहते हैं। आज पाकिस्तान, तालिबान का डर दिखाकर मुल्क में नफरत का माहौल बनाये रखना चाहते हैं। गांधी के विचारों के साथ खड़े होने की जरूरत
उन्होंने कहा कि सावरकर और गोवलकर के विचारों पर चलने वाले यह नहीं बताते हैं कि देश के बंटवारे में सावरकर की क्या भूमिका थी। आजादी के समय भारत के लोग एकजुट होकर अंगे्रजों के खिलाफ लड़ रहे थे लेकिन वर्तमान सरकार भाईयों को लड़ा रही है। गांधी और गोडसे के विचारों की लड़ाई में अगर हम सभी गांधी के विचारों के साथ नहीं खड़े हुए तो देश बचाना मुश्किल होगा।
लालू ने उन्मादियों को खदेड़ा
उन्होंने कहा कि लालू यादव देश के बड़े नेता इसलिए बने कि उन्होंने आम लोगों के साथ संवाद करके उनके साथ खड़े रहे और उन्मादियों को खदेड़कर मुल्क को एक रास्ता दिखाया। इसी क्रम में उन्होंने आडवाणी के रथ को रोककर देश के लोगों को संदेश दिया कि अगर इंसान ही नहीं बचेगा तो मंदिर में घंटा कौन बजायेगा और मस्जिद में अजान कौन देगा। आज मुल्क को बचाने के लिए डॉ. लोहिया के विचारों के साथ जुड़कर कट्टरपंथ के खिलाफ उदारपंथी लोगों को आगे आना होगा। मुल्क में सच्चर कमिटी की रिपोर्ट लागू करवाने और जातीय जनगणना के लिए संघर्ष और आंदोलन करना होगा।
मुल्क से मोहब्बत खत्म किया जा रहा
वहीं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि मुल्क में सबको बराबरी से रहने का अधिकार संविधान से मिला है। लेकिन आज माहौल खराब करके घृणा और द्वेष फैलाकर मुल्क से मोहब्बत खत्म किया जा रहा है। ऐसी ताकतों के खिलाफ खड़ा होना होगा, जो मुल्क के अंदर अकलियतों के योगदान को ही चैलेंज कर रहे हैं और अकिलयत समाज से सफाई मांग रहे हैं। आगे कहा कि नीतीश सरकार अल्संख्यक आयोग और 15 सूत्री कार्यक्रम को समाप्त करना चाहती है क्योंकि इसमें अल्पसंख्यकों के कल्याण और समस्या का निदान होना है, जो डबल इंजन की सरकार नहीं चाहती है, क्योंकि भाजपा-आरएसएस के विचारों पर यह सरकार चल रही है।
इस अवसर पर पटना जिला राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. अफरोज आलम ने अध्यक्षता की तथा संचालन हसीब खान ने की। धन्यवाद ज्ञापन राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने की।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम, पूर्व मंत्री सरफराज आलम, शिवचन्द्र राम, डॉ. तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, विधायक इसराइल मंसुरी, युसुफ सलाउदीन, प्रो. मो. खालिद, पूर्व विधायक अबु दोजाना, अनवर आलम, फैयाज आलम कमाल, डॉ. पे्रम कुमार गुप्ता, मदन शर्मा, गुलाम रब्बानी, मुकुल सिंह, डिंपल देवी, मो. तनवीर आलम सहित सैंकड़ों की संख्या में राजद नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed