December 22, 2024

बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान, बोली- हमारी पार्टी अकेली लड़ेगी लोकसभा और विधानसभा का चुनाव

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए और आईएनडीआईए गठबंधन के बीच बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का भी दौर जारी है। वहीं इन सब के बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आईएनडीआईए से गठबंधन की खबरों को फेक न्यूज बताते हुए मीडयिा से अपील करते हुए कहा ऐसी भ्रान्तियां न फैलायें। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा एनडीए व आईएनडीआईए गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अत: मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज। मायावती ने कहा की बीएसपी, विरोधियों के जुगाड/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से सन 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आमचुनाव लडेगी। मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाए। वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी। इसके अलावा, बीएसपी से निकाले जाने पर सहारनपुर के पूर्व विधायक कांग्रेस व उस पार्टी के शीर्ष नेताओं की प्रशंसा में व्यस्त हैं, जिससे लोगों में यह सवाल स्वाभाविक है कि उन्होंने पहले यह पार्टी छोड़ी क्यों और फिर दूसरी पार्टी में गए ही क्यों। ऐसे लोगों पर जनता कैसे भरोसा करे।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed