November 22, 2024

संजय झा ने एनडीए के साथ जाने की खबरों को बताया अफवाह, बोले- जदयू इंडिया के साथ चुनाव लड़ेगी और अच्छा करेगी

पटना। दिल्ली से पटना लौटे मंत्री संजय झा ने नीतीश कुमार के सत्ता पलटने के कयासों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की बात को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि जो खबर चल रही है कि सीएम नीतीश एनडीए के साथ जा सकते हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। दिल्ली में नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान संभाल ली है। मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू लोकसभा चुनाव लड़ेगी और बिहार में 2024 पार्टी के लोग बहुत अच्छा करेंगे। आगे उन्होंने इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। आगे जल्द ही सीट शेयरिंग जैसे मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। सभी पार्टी आपस में मंथन कर रही है। इंडिया गठबंधन के अंदर नीतीश कुमार को मिलने वाली विशेष जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि जनता दल यूनाइटेड की जो बैठक हुई, वह अच्छी बैठक हुई। संजय झा ने कहा की नीतीश कुमार ने पार्टी की जिम्मेदारी संभाल ली है। उनके नेतृत्व में ज्यादा मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव बिहार में लड़ा जाएगा। सीएम नीतीश के एनडीए में जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। ललन सिंह के पद से इस्तीफे के बाद से ही बिहार में महागठबंधन में टूट और सत्ता परिवर्तन को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। इसपर फिलहाल के लिए मंत्री संजय झा ने विराम लगा दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed