PATNA : पत्नी की गला दबाकर हत्या, शव को पुनपुन नदी के पास जमीन में गाड़ा, पति-सास हिरासत में

पटना। पटना के नौबतपुर पुलिस ने पुनपुन नदी के पास से पत्नी की गला दबाकर हत्या किए जाने के बाद जमीन में गाड़ कर छुपाए गए शव को गुरुवार को बरामद किया। मृतक के परिजनों ने लड़की के पति एवं उनके सास-ससुर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति और सास को हिरासत में ले लिया।
पिता का आरोप: पति हमेशा प्रताड़ित करता था
मिली जानकारी के अनुसार धनरूआ थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी शेखर पासवान की बेटी काजल (20) की शादी नौबतपुर जीतू चक के रामानंद पासवान के पुत्र राहुल पासवान (25) के साथ 26 मई 2021 को हुई थी। काजल के पिता शेखर पासवान ने बताया कि अपनी क्षमता के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी काफी धूमधाम से की थी। शादी के बाद काजल के पति राहुल पासवान द्वारा बराबर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच राहुल ने पत्नी काजल से मायके से दो चक्का गाड़ी की मांग शुरू कर दी। गाड़ी नहीं मिलने पर बराबर काजल को प्रताड़ित किया जाने लगा।
ग्रामीणों से मिली भनक
शेखर पासवान ने बताया कि गुरुवार को उनकी बेटी काजल कुमारी की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को पुनपुन नदी के पास जमीन में गाड़ दिया गया। गांव वालों से किसी तरह इस बात की भनक उनको मिल गई। आनन-फानन में परिवार के लोग गुरुवार को नौबतपुर थाना पहुंचे और इस बात की जानकारी थाना प्रभारी को दी।
पति-सास हिरासत में
नौबतपुर थाना प्रभारी रफीकुल रहमान ने राहुल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सारी रहस्य से पर्दा उठ गया। राहुल ने पुलिस को बताया कि काजल की हत्या के बाद उसके शव को पुनपुन नदी में गाड़ दिया गया था। पुलिस ने पुनपुन नदी से काजल का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने काजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा है। मामले में राहुल कुमार एवं मां मंती देवी को हिरासत में ले लिया।

You may have missed