मुजफ्फरपुर में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर फांसी लगाकर की खुदकुशी

मुजफ्फरपुर । कांटी थाना क्षेत्र की रामनाथ धमौली पश्चिमी पंचायत के सरमसपुर गांव में पहले पति ने पत्नी की हत्या की फिर उसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृत युवक की पहचान नत्थू साह के बेटे अशोक साह के रूप में की गई है। वहीं, उसकी पत्नी की पहचान 28 साल प्रमिला देवी के रूप में की गई है। गांव के लोगों ने बताया कि दंपती का एक बेटा भी है। बेटे का नाम आकाश है। उसकी जान बच गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि अशोक साह का शव लीची के पेड़ से लटका हुआ मिला था। वहीं, पत्नी का शव घर में पड़ा मिला। लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।