औरंगाबाद : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, हत्या के तीसरे दिन ही पुलिस ने कर दिया खुलासा

औरंगाबाद । औरंगाबाद पुलिस ने जीतेश मेहता उर्फ जीतू हत्याकांड के तीसरे दिन ही मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने बताया कि जीतू की हत्या उसकी पत्नी प्रभा देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच में पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी। उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। जीतू व प्रभा ने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। पहले दोनों पटना में रहते थे। शुरू में सब कुछ अच्छा रहा।
इसके बाद प्रभा को पड़ोस में रहने वाले युवक से इश्क हो गया। जीतू को जब इसकी भनक लगी तो वह प्रभा को लेकर औरंगाबाद आ गया। साथ ही पत्नी को प्रेमी से न मिलने की चेतावनी दी। प्रभा व उसके प्रेमी को यह बात पसंद नहीं आई।
इसके बाद प्रभा ने प्रेमी के साथ मिल पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। दोनों ने एक सुपारी किलर को हत्या के लिए छह लाख रुपये दिए। एडवांस में डेढ़ लाख रुपये देकर प्रभा ने जीतू की हत्या करा दी।
घटना के दिन ही अरवल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने इसका खुलासा किया। पुलिस ने प्रभा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।