बेगूसराय में घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर की हत्या, जानें इसके बाद क्या हुआ

बेगूसराय । बेगूसराय में घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या की और इससे भी मन नहीं भरा तब रेलवे ट्रैक में लाश को फेंक दिया। इसके बाद भाग रहे पति को जीआरपी ने खदेड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतका की पहचान 45 वर्षीय कुसमा देवी के रूप में हुई जो बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड संख्या 10 की रहने वाली थी।

बताया जाता है कि महिला के पहले पति उपेंद्र सदा की मौत के बाद उसने अपने देवर राजेश सदा से शादी कर ली थी। देवर से शादी करने के बाद अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। कई बार तो यह विवाद मारपीट तक पहुंच जाती थी। दोनों के बीच का यह विवाद हत्या का रूप ले लिया।

महिला के दूसरे पति व रिश्ते में देवर लगने वाले राजेश सदा ने घरेलू विवाद को लेकर उसकी पत्थर से कुचल-कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या से भी मन नहीं भरा तब लाश को पीठ पर रखकर रेलवे ट्रैक की ओर निकल पड़ा जहां रेलवे ट्रैक पर लाश को फेंककर वह भागने लगा लेकिन तभी जीआरपी की नजर उस पर पड़ गयी। जीआरपी ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और उसे संबंधित थाने के हवाले किया।

आरोपी राजेश सदा ने बताया कि एक साल पहले उसके भाई की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसने भाभी से शादी रचा ली। शादी के बाद से अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। शनिवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर उसने पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद जब वह लाश को ठिकाने लगाने के लिए रेलवे ट्रैक के पास फेंकने गया तभी जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।

You may have missed