December 28, 2024

पूर्णिया में पति ने पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर घूमते पकड़ा; हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

पूर्णिया। पूर्णिया में एग्जाम देने की बात कहकर एक पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ यामाहा आरवन 5 बाइक से घूमने निकल गई। पति ने पत्नी को प्रेमी संग बाइक पर घूमते हुए पकड़ लिया। उसने पहले पत्नी का मास्क उतारा। फिर बीच सड़क पर ही उसे एक थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद सड़क पर ही पति- पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। सड़क पर पति-पत्नी के हाई वोल्टेज ड्रामे का पूरा वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पति ने ही अपने कैमरे से शूट किया। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया। ये पूरा मामला शहर के बस स्टैंड से लगे फोरस्टार के पास का है। वीडियो में युवक खुद का नाम रितेश चौहान बता रहा है। वीडियो की शुरूआत में रितेश को दोस्त की गाड़ी की बैक सीट पर बैठे पत्नी का पीछा करते और अपने फोन से वीडियो बनाते दिख रहा है। रितेश जैसे ही पत्नी के पास पहुंचता है और पत्नी के चेहरे से मास्क हटाता है। वो पत्नी से पूछता है कि उसने ऐसा क्यों किया फिर उसे थप्पड़ जड़ देता है। रितेश आॅन कैमरा पत्नी से पूछता है कि तुम एग्जाम देने सेंटर आई थी ना। तो दूसरे लड़के के साथ कैसे बैठी हो। थोड़ी भी शर्म लिहाज है। इस पर पत्नी कहती है कि जिस बाइक से वह आ रही थी, वह खराब हो चुकी है। शुभम उसका भाई वह बाइक बनवा रहा है। पत्नी की इस सफाई पर रितेश कहता है बाइक खराब हुई तो तुमने मुझको क्यों नहीं बोला। मास्क पहनकर दूसरे लड़के के साथ घूम रही हो। इसके बाद पति रितेश वहां खड़े कुछ लोगों से कहता है ये मेरी पत्नी है। बाइक खराब होने पर मुझे नहीं बोली। ये किसी और के साथ घूमने लगी।
पति-पत्नी और साली में शुरू हुई बहस
वीडियो में थोड़ी देर बाद रितेश की साली भी दिखाई देती है। उसकी अपनी पत्नी और साली के साथ बकझक शुरू हो गई। हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पति अपना नाम बताते हुए कहता है कि उसकी पत्नी जिस लड़के के साथ घूम रही है वह रिश्ते में उसका दूर का भाई ही लगता है। रितेश आगे कहता है कि उसे पत्नी की हरकतों पर पहले से ही शक था। करीब एक साल से वह पत्नी की एक्टिविटी नोटिस कर रहा था। रितेश आगे कहता है तुम हमको क्यों नहीं बोली, बाइक खराब है। पैसा और महंगी बाइक सब कुछ नहीं होता है। 30 मिनट तक ये सब चलता रहा। इस झगड़े से पहले का क्या मामला था ये हमें नहीं पता था। हम लोगों ने बीच में कुछ नहीं बोला, लगा कि परिवार का मामला है। क्या बोलें। मामला बढ़ने लगा तो हमने उसके पति से कहा कि जो भी मामला हो घर जाकर बात कर के सुलझाइए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed