February 23, 2025

स्वतंत्रता सेनानी कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या पर मौन क्यों है सरकार : राजेश राठौड़

पटना। देश के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक और क्रांतिकारियों के प्रेरणास्रोत बाबू कुंवर सिंह के प्रपौत्र कुंवर रोहित सिंह की उनके ही किले में सुरक्षाकर्मी सीआईटी जवानों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है और अब तक सरकार और उसके मातहत मंत्री मौन धारण किये हुए हैं। मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए मुख्यमंत्री सहित सत्तारूढ़ दल के सभी नेता आवश्यक कार्रवाई भी करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि यही बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या पर चुनावी माइलेज के लिए सत्तारूढ़ दल के नेता रोज मीडिया में बयानबाजी करते नजर आते थे और चुनावों के समाप्ति के बाद उन्होंने उस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। वर्तमान मामले में कोई भी क्षत्रिय समाज का नेता जो सरकार में शामिल है, उसने एक आवाज तक नहीं उठाई।
मुख्यमंत्री सहित सभी सत्तारूढ़ दल के नेताओं को असंवेदनशील करार देते हुए राजेश राठौड़ ने कहा कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाकर क्षत्रिय समाज को भरमाने वाली यह सरकार उनके ही प्रपौत्र की बेरहमी से हत्या हो जाने पर एक अदद जांच तक नहीं करवाती है। उन्होंने इस मामले पर तत्काल सरकार से मांग की है कि उचित कार्रवाई दोषियों के खिलाफ हो और बाबू कुंवर सिंह के किले में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अविलंब बर्खास्त किया जाए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज उनके कुकृत्यों को कभी नहीं भूलेगा और उनकी अकर्मण्यता पर समाज कभी माफ नहीं करेगा।

You may have missed