PATNA : चौकीदारों को गोली मारनेवाले को सजा दे सरकार : चिराग पासवान
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने प्रदेश में चौकीदार समाज पर हो रहे हमले की निंदा की है और इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमूई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में नयी सरकार बनने के बाद चौकीदार वर्ग खासकर पासवान परिवार पर चुन चुन कर हमला किया जा रहा है। वही दानापुर में चौकीदार की हत्या के बाद रविवार को खगडिया के अलौली थाने में ड्यूटी से वापस लौट रहे 2 चौकीदारों को गोली मार दी गयी जिसमें एक जयनारायण पासवान की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती हैं। वही इस संबंध में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश कुमार भट्ट ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मृतक व घायलों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना व मदद का भरोसा दिलाया। वही चिराग पासवान ने कहा कि इस घटना में शामिल गोली मारनेवाले पर अविलंब कारवाई होनी चाहिए तथा इस मामले मे स्थानीय थाना प्रभारी व SP की भी भूमिका संदेहास्पद दिख रही है। वही उनपर भी कारवाई होनी चाहिए।
वही चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह बिहार मे पासवान परिवार को चुन चुन कर टारगेट किया जा रहा है। चौकीदारों से नियम से हटकर काम लिया जा रहा है चौकीदार समाज इसका विरोध करता है। जिस दिन बिहार के चौकीदार सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे तो सरकार को मुह छुपाने की जगह नहीं मिलेगी। वही चिराग पासवान ने सरकार से आग्रह किया कि चौकीदारों से नियमावली के अनुरूप ही ड्यूटी ली जाय। वही उन्होंने कहा कि कल तक बिहार सरकार खासकर CM का विरोध करने वाले आज सरकार में है और नयी सरकार मे पासवान जाति पर प्रदेश भर में हमले हो रहे हैं जिसका उनकी पार्टी मुखर स्वर से विरोध करती है। सरकार को इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कारवाई करनी चाहिए।