November 8, 2024

विशेष राज्य का दर्जा पर गर्म हुए पप्पू यादव, बोले- BJP वाले जहां दिखें उनका मुंह काला कर दीजिए

पटना। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। सीएम नीतीश कुमार  ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को फिर से उठाया है। हालांकि इसको लेकर NDA की सरकार में शामिल बीजेपी कोटे से उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी कह रही है कि इस मांग का क्‍या औचित्‍य है। इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने विशेष राज्य का दर्जा को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी के जीन में है बिहार का विरोध, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का किसी दूसरे राज्य और वहां के नेताओं ने विरोध नहीं किया। पर बीजेपी वालों ने किया। उन्होंने लिखा कि मैं बिहारवासियों से आह्वान करता हूं बीजेपी वाले जहां दिखें उनका मुंह काला कर बिहार के हक की आवाज बुलंद करें।

सीएम नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से करते रहे हैं, हालांकि कुछ वक्त से वह शांत थे। अब एक बार फिर सीएम नीतीश ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को दोहराते हुए कहा कि 2005 के बाद हमने प्रदेश के विकास के लिए कई काम किये लेकिन अगर बिहार सबसे पिछड़ा है तो इसे विकसित करने के लिए विशेष दर्जा देना चाहिए। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने को लेकर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि यह बहुत पहले से हमारी मांग रही है। जब नीति आयोग ने कह दिया कि बिहार पिछड़ा राज्य है तो पिछड़े राज्य को तो मिलना ही चाहिए विशेष राज्य का दर्जा। हालांकि इसको लेकर NDA की सरकार में शामिल बीजेपी कोटे से उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी ने सवाल किया है कि जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विशेष राज्‍य के दर्जे से अधिक धन दे रही है, तो इस मांग का क्‍या औचित्‍य है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed