पटना में अंडे दुकानदार ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने पीटा, चाचा-भतीजा बुरी तरह घायल
पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। पटना जिले के धनरुआ थाना इलाके के रमजानीचक गांव में अंडा खाने के मामूली विवाद में दो बदमाशों ने अंडा दुकानदार और उसके चाचा को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान दोनों बदमाशों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर चाचा-भतीजे का सिर फोड़ दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक स्थानीय गांव निवासी अरुण कुमार का भतीजा विपिन कुमार अपने घर के पास स्थित झोपड़ीनुमा मकान में अंडे की दुकान चलाता है। आरोप है कि बीते मंगलवार को गांव के ही भऊआ बिंद और उसका साथी सत्येन्द्र बिंद पहुंचा और विपिन से 15 आमलेट बनवाकर खा गया। बाद में दुकानदार विपिन कुमार ने जब आमलेट के पैसे मांगे तो वह आग बबूला हो गया और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। इस दौरान हो-हल्ला सुनकर जब वहां विपिन के चाचा अरुण कुमार बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उनलोगों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने बीच-बचाव करने आए अरुण कुमार के चचेरे भाई उमेश बिंद को भी नहीं छोड़ा और उसकी भी बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोप है कि जाते समय बदमाशों ने अरुण के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया और जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकले। इस संबंध में अरुण कुमार ने उक्त दोनों बदमाशों के खिलाफ धनरुआ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।