प.बंगाल उपचुनाव में तृणमूल की तीनों सीटों पर धमाकेदार जीत,भवानीपुर से ममता बनर्जी 58000 वोटों से विजयी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सभी तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है।राज्य में लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भाजपा इस उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई और उसे खड़गपुर सदर सीट का नुकसान उठाना पड़ा है। इस उपचुनाव में टीएमसी ने बीजेपी और कांग्रेस की एक-एक सीट पर कब्‍जा कर लिया है।तीनों सीटों में से खड़गपुर सीट पर पहले बीजेपी और करीमपुर सीट पर कांग्रेस का कब्‍जा था।सीएम  ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव जीत लिया है। उन्होंने 58 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है। इस तरह से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को भवानीपुर में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ममता की जीत से उनके समर्थक बेहद जोश में कोलकाता से सिलीगुड़ी और मुर्शिदाबाद से आसनसोल तक टीएमसी समर्थक होली-दिवाली जैसा जश्न मना रहे हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भवानीपुर के अलावा जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। इन दोनों सीट पर भी टीएमसी के उम्मीदवार हैं।हमारे इस पेज पर आप बंगाल में उपचुनाव के परिणाम से जुड़े सभी अपडेट्स पा सकेंगे।ममता बनर्जी ने भवानीपुर से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि बंगाल के चुनाव की शुरुआत के साथ ही हम लोगों को हटाने के लिए केंद्र सरकार ने बहुत बड़ी साजिश रची थी। हम लोग आम लोगों के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमे जिताया। नंदीग्राम चुनाव का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वो केस कोर्ट में है, उस मामले में कुछ नहीं कहूंगी। क्या-क्या साजिश नहीं रची गई, मेरे को चोटिल किया गया ताकि चुनाव न लड़ सकूं। उसके बाद उपचुनाव आया। हम चुनाव आयोग के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने समय के अंदर चुनाव कराया।

You may have missed