September 8, 2024

बिहार में 14 के बाद प्रदेश का बदलेगा मौसम; बढ़ेगी तेज गर्मी, आठ जिलों में बारिश का अलर्ट

पटना। बिहार के अधिकतर जिलों में आज मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग में आज प्रदेश के 8 जिलों में बारिश को लेकर के यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो एक साइक्लोन सरकुलेशन पूर्वोत्तर बिहार से झारखंड की ओर शिफ्ट हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक टर्फ लाइन दक्षिणी असम से पूर्वी यूपी, बिहार होते गुजर रहा है। इस कारण से आज सोमवार को पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुवनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। कल से यानी 14 मई से एक बार फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है। इस दौरान तीन से चार डिग्री पारा चढ़ सकता है। वहीं आज मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। समस्तीपुर, उजियारपुर और दरभंगा में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री रह सकता है। बेगूसराय में 38 और मुंगेर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा। रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार कल 14 मई से एक बार फिर से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसके कारण से एक बार फिर से गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं 17 मई को पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। कई जिलों में बारिश भी हो सकती है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में 93.4 एमएम बारिश हुई। गया के वजीरगंज में 36 एमएम, नवादा में 32.6 एमएम, सोनबरसा में 28.6 एमएम, शिवहर में 15.8 एमएम बारिश हुई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed