December 27, 2024

ठाकुर विवाद पर उपमुख्यमंत्री ने दी पहली प्रतिक्रिया, तेजस्वी बोले- मुझे पटना आने दीजिए, आराम से बात करेंगे

पटना। बिहार में ठाकुर विवाद को लेकर गरमायी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। ठाकुर बनाम ब्राह्मण की इस लड़ाई में सियासी दिग्गजों की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले में पहली बार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं अभी दिल्ली में हूं। पटना जाने दीजिए सबसे बात होगी। पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि अभी तक हमने किसी का पक्ष नहीं लिया है। हमारी पार्टी किसी भी एक जाति को टारगेट करते हुए बात नहीं रखती है। आरजेडी ने राज्यसभा सांसद मनोज झा का समर्थन किया है। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी स्पष्ट कह दिया है कि मनोज झा ने कोई गलत बात नहीं की है। उन्होंने किसी को टारगेट नहीं किया है। लालू प्रसाद ने मनोज झा को विद्वान आदमी करार दिया था। वहीं, आनंद मोहन को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें कम अक्ल का करार दिया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed