पटना में बारिश से कई मोहल्लों में जमा हुआ पानी, गंगा अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भरा

पटना। मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक पूरे राज्य में बारिश के आसार जताते हुए ब्लू अलर्ट जारी किया है। जो बाढ़ से बेहाल बिहार के लिए चिंता वाली खबर है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। शुक्रवार की सुबह में पटना में बारिश हुई। इससे शहर के कुर्जी, राजीवनगर, दीघा, कंकड़बाग के कुछ इलाकों में पानी भर गया। क्योंकि गंगा में बाढ़ के कारण बारिश का पानी शहर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में ब्लू अलर्ट के दौरान बारिश हुई तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं।
एलसीटी घाट के ठीक सामने स्थित गंगा अपार्टमेंट के लोगों की आज सुबह जब नींद खुली तो उनके अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भर चुका था। सुबह के सात बजे अपार्टमेंट की बेसमेंट से लेकर गेट तक घुटने भर पानी जमा हो गए थे। इसके बाद कई लोगों ने अपनी अपनी गाड़ियों को दूसरी जगह ले जाने की मशक्कत में लग गए। वर्ष 1982 में बने इस अपार्टमेंट की निवासी व पूर्व विधान पार्षद किरण घई ने बताया कि शुक्रवार को अपार्टमेंट में पानी का बढ़ना लगातार जारी रहा। उन्होंने बताया कि नेहरू नगर व मैनपुरा के छोटे बड़े नालों का पानी को अपार्टमेंट के सामने बने मुख्य नाले से जोड़ दिए जाने से पानी अधिक आ रहा है। कहा कि अपार्टमेंट के दोनों मोटर के अलावा नगर निगम के मोटर से पानी गंगा में गिराया जा रहा है, लेकिन पानी कम होने के बजाए लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
उधर, एलसीटी घाट पर भी पानी का बढ़ना जारी रहा। सुबह की तुलना में शाम तक गंगा का पानी मंदिर के तल तक पहुंच चुका है। दर्जनों झोपड़ियों में पानी भर जाने से उनका काफी नुकसान हुआ है। अपना दर्द बयां करते हुए एक महिला ने कहा कि राहत शिविर दिखावा है। उनका सबकुछ पानी में बर्बाद हो गया। लेकिन उनको कोई बताने तक नहीं आया। उन्होंने कहा कि कम से कम प्रशासन को सूचना जारी करनी चाहिए या प्रमुख घाट किनारे लोगों को राहत शिविर की जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करनी चाहिए।
