BIHAR : भागलपुर के ग्लोकल अस्पताल का वार्ड ब्वाय छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार, पीड़िता ने पटना पुलिस पर उठाया सवाल

भागलपुर। बिहार के भागलपुर के ग्लोकल अस्पताल में वार्ड बॉय द्वारा कोरोना मरीज की पत्नी से छेड़खानी मामले में भागलपुर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वार्ड बॉय ज्योति कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने मरीज की रिपोर्ट से संबंधित कागजात भी जब्त कर ली है। इधर, पीड़ित महिला ने वार्ड बॉय की गिरफ्तारी के बाद भागलपुर पुलिस और मीडिया को धन्यवाद दिया है। जबकि पीड़ित महिला ने पटना पुलिस पर सवाल उठाया है।
पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिना एफआईआर दर्ज किए ही भागलपुर पुलिस ने कार्रवाई की और वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पटना पुलिस इतनी असंवेदनशील क्यों बनी है? अब तक पटना के राजेश्वर अस्पताल पर कार्रवाई क्यों नहीं हो सका है? उन्होंने आगे कहा कि राजेश्वर अस्पताल में आॅक्सीजन और आईसीयू में क्या होता है, इसकी जांच की जानी चाहिए।
बता दें बीते दिनों मधुबनी के रहनेवाले रोशनचंद्र दास का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी मीडिया के सामने आकर रोते हुए बड़ा खुलासा किया था। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भागलपुर के ग्लोकल अस्पताल में काम करनेवाले वार्ड अटेंडेंट ज्योति कुमार से मदद मांगी तो उसने पीछे से आकर दुपट्टा खींच लिया और गलत हरकत की। उन्होंने आगे आरोप लगाया था कि भागलपुर से जब पटना के राजेश्वर अस्पताल में पति को इलाज के लिए भर्ती कराया तो यहां भी ‘सांस’ का सौदा करने में अस्पताल के लोग शामिल थे। आक्सीजन की कमी बताकर आर्थिक शोषण किया गया और आखिरकार पति की आक्सीजन के अभाव में मौत हो गई।

You may have missed