PATNA : पीएमसीएच में 5 महीने से वेतन नही मिलने पर वार्ड अटेंडेंट कर्मियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
पटना। बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में प्राइवेट एजेंसी द्वारा कार्यरत वार्ड अटेंडेंट कर्मी अपने पांच महीने के बकाए वेतन भुगतना करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके बाद अस्पताल में फिर से स्थिति चरमरा गई है और अस्पताल आए मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बताया गया कि बुधवार को पीएमसीएच के कई वार्डो में सेवा दे रहे महिला और पुरुष वार्ड अटेंडेंट दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। वहीं एजेंसी सहित अस्पताल प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में फ्रंटलाइन प्राइवेट एजेंसी के तहत 246 कर्मी कार्यरत है जिनका 5 महीने से वेतन निर्गत नहीं किया गया है। वहीं कर्मियों ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत के बावजूद कोई इनकी सुध लेने वाला नही है ऐसे में राखी के पर्व बिना रुपए के कैसे मनाएंगे इसको लेकर भी कर्मी काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं फिलहाल कर्मियों ने ऐलान किया है कि जबतक इनके बकाए वेतन को निर्गत नही किया जाएगा इनकी हड़ताल जारी रहेगी।