December 22, 2024

बालू के अवैध कारोबार में एक-47 से गोलियां बरसाने वाले गिरोह का सरगना सत्येंद्र पांडेय को एसटीएफ ने धर दबोचा, पटना-भोजपुर में था आतंक

पटना। पटना पुलिस एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। लंबे समय से पटना-भोजपुर में आतंक का पर्याय बने हुए बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय को उसके गिरोह के चार सदस्यों के साथ एसटीएफ की टीम ने पटना में धर दबोचा है। ज्ञात हो कि बिहटा से कोईलवर तक सत्येंद्र पांडेय गिरोह के द्वारा बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन किया जाता था।इस गिरोह के द्वारा अवैध बालू कारोबार पर वर्चस्व जमाने के लिए कई लाशें गिराई गई है। सोन नदी में अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाला कुख्यात सत्येंद्र पांडेय व नीरज पांडेय सहित चार को एसटीएफ ने पटना के रूपसपुर से गिरफ़्तार कर लिया है।कोइलवर में गत वर्ष के दोहरे हत्याकांड का आरोपी सत्येंद्र पांडेय लंबे अरसे से फ़रार चल रहा था । बालू माफिया सिपाही राय और सत्येंद्र पांडेय के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है ।

भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर सोन नदी में बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी । इसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी। हत्या में कुख्यात सत्येंद्र पांडेय गिरोह का नाम सामने आया था । पुलिस दबिश के कारण सत्येंद्र पांडे फ़रार चल रहा था ।

सत्येंद्र पांडे के ख़िलाफ़ भोजपुर ने कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था । पुलिस मुख्यालय ने मामले को एसटीएफ को सौंप दिया । इसके बाद एसटीएफ पीछे लग गयी । रविवार को एसटीएफ , पटना पुलिस व भोजपुर पुलिस ने संयुक्त रेड कर सत्येंद्र पांडेय , नीरज पांडे सहित चार को रूपसपुर इलाक़े से गिरफ़्तार किया है । भोजपुर पुलिस सत्येंद्र पांडेय से पूछताछ कर रही है

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed