November 7, 2024

बिहार का मोस्ट वांटेड डॉन 2 लाख का इनामी रंजीत चौधरी गिरफ्तार,एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी

पटना।बिहार-झारखंड में सक्रिय अपराधी गिरोह का सरगना कुख्यात इनामी डॉन रंजीत चौधरी को उत्तराखंड से बिहार पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।रंजीत चौधरी पर 2 लाख का इनाम था।आरा-भोजपुर के बेलाउर का निवासी रंजीत चौधरी की गिनती बिहार-झारखंड के सबसे कुख्यात अपराधियों में होती है। रंजीत चौधरी तथा बूटन चौधरी के बीच गैंगवार के दौरान पटना समेत भोजपुर तथा अन्य जिलों में दर्जनों लाशें गिर चुकी है।इसके अलावा भी रंजीत चौधरी पर दर्जनों हत्याकांड समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। विगत एक दशक से रंजीत चौधरी गैंग के गुर्गों ने राजधानी पटना तथा भोजपुर जिलों में संगीन वारदातों को अंजाम देकर खौफ का माहौल खड़ा किया हुआ है। बताया जाता है कि रंजीत चौधरी गिरोह की रंगदारी बिहार तथा झारखंड के कई जिलों में चलती है।बड़े पैमाने पर भू माफिया गिरी, रंगदारी वसूली तथा कांटेक्ट किलिंग के मामलों में इस गैंग की संलिप्तता रहती है। एसटीएफ को रंजीत चौधरी की तलाश थी।जिसे लेकर एसटीएफ के द्वारा कई जिलों में सेक्रेट्र ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में एसटीएफ ने रंजीत चौधरी को धर-दबोचा रंजीत चौधरी की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस ने राहत के साँस ली है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed