बेगूसराय में पुलिया निर्माण कार्य के दौरान गिरी दीवार, मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत व दो घायल

बेगूसराय । शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया-सोनबरसा पथ पर पुलिया निर्माण कार्य के दौरान एक दीवार के गिरने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो मजदूर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के समय क्षतिग्रस्त हुए सड़क पर पुलिया का निर्माण चल रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण कार्य विभाग ने घटिया निर्माण कार्य कराने की मंशा से रात में चोरी छुपे 12 बजे पुलिया का निर्माण हो रहा था। तभी पुलिया के एक ओर की दीवार गिर गई। मृतक की पहचान अकहा कुरहा गांव के मजदूर करण पासवान (18 वर्ष) के रूप में की गई है।

अचानक दीवार के गिरने से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। मजदूर भागने लगे। इसी में करण पासवान दीवार के अंदर ही दबा रह गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में दो मजदूरों को भी चोट आई हैं। शाम्हो के पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र सेठ ने बताया कि घटिया निर्माण की शिकायत कई बार की गई, लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से रात में चोरी छुपे काम कराया जा रहा था। घटिया निर्माण के चलते ही दीवार गिर गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई है। जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करें।

You may have missed