पुनपुन में धार्मिक समारोह के पास बारिश से ढह गई दीवार, दबकर दर्जनों लोग बुरी तरह जख्मी
पटना, (अजीत)। बुधवार को राजधानी पटना के पूनपुन थाना अंतर्गत श्रीपालपुर गांव में एक धार्मिक समारोह के बीच हो रही बारिश से पुरानी दीवार अचानक भड़बड़ा कर उठ गई जिससे वहां बैठे बड़ी संख्या में लोग दब गए। अचानक भरभरा कर दीवार ढह गया जिससे वहां करीब ढाई सौ से अधिक लोगों के बीच में से करीब 60 से 80 लोग जख्मी हो गए। इनमें 20 से 25 लोगों की हालत अत्यंत नाजुक बताई जाती है। घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। हादसे के बाद वहां अफरा तफरी मच गई आनन फानन लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर सभी को अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुनपुन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है। गांव के लोगों के मुताबिक एक धार्मिक स्थल पर कई दिनों से एक बाबा का प्रवचन चल रहा था। बुधवार को रुक-रुक कर वर्षा हो रही थी। श्रीपालपुर गांव में करीब ढाई से 300 के संख्या में श्रद्धालु बाबा का प्रवचन सुनने के लिए वहां जमा थे। इस बीच बारिश के चलते पुरानी दीवार धाराशाई हो गई और वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। दीवार ढहते ही दबे लोगों के चीख पुकार से पूरा इलाका में हड़कंप मच गया। फिलहाल घायलों को पुनपुन और पटना के निजी अस्पताल में भेजा गया है।