November 21, 2024

कुंभकरण की नींद से उठकर यात्रा पर जा रहे तेजस्वी, सब जान रही जनता : मदन सहनी

पटना। बिहार में सियासी हलचल तेज है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। एक ओर जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासत गरमाई हुई है। वहीं दूसरी ओर 15 अगस्त के बाद तेजस्वी की यात्रा को लेकर भी सियासत गरमाई हुई है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता मदन सहनी ने तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तेजस्वी को कुंभकरण करार दिया है। मंत्री मदन साहनी ने तेजस्वी यादव की शुरू हो रही यात्रा को लेकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव कुंभकरण की नींद सो के उठाते हैं और तब कोई काम करते हैं। 6 महीना वह सो के उठने के बाद वह फिर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि किस बात को यात्रा करेंगे। वहीं बढ़ रही अपराधी घटनाओं पर तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार सरकार को घेरने पर उन्होंने कहा कि वह जमा कर जारी करते हैं तो उनको बताना चाहिए की 2005 से पहले का आंकड़ा है कि अभी का आंकड़ा है। उनके समय में अपराध क्या था, लोग यहां से छोड़ करके जा रहे थे। बड़े-बड़े बिजनेसमैन बिहार छोड़ चुके थे हालात इतने खराब थे कि लोग शाम में निकलते नहीं थे इन अपराध के मामले पर उनको नहीं बोलना चाहिए। दूसरी ओर इन दिनों वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने चर्चाएं तेज है। सहनी के एनडीए में शामिल होने के सवाल को लेकर मदन सहनी ने कहा कि, मैं पहले ही कहा था कि जहां गए हैं वहां टिकेंगे नहीं क्योंकि जो उनको लेकर के गए हैं उनसे उनका मोह भंग हो गया है तो उनके लिए एक ही रास्ता यही बचा है कि वह एनडीए में शामिल हो। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कहा था कि वह वहां टिकने वाले नहीं है। सुनील पांडे के बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि अब देखिए सब तो शामिल हो ही रहे हैं। जनता वोट भी दे रही है जनता जीत भी रही है। इसमें पार्टी क्या करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed