November 9, 2024

पूर्णिया में पप्पू यादव की रिहाई को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने किया जल सत्याग्रह, जानिए क्या कहा

पूर्णिया। पूर्णिया में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह किया। मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौरा नदी में सिटी मंदिर घाट पर जल सत्याग्रह किया। इसका नेतृत्व कर रहे जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू भगत ने कहा कि पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो जल समाधि ले लेंगे।

जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि हम गांधीवाद के अनुयायी हैं और अंतिम दम तक लोकतांत्रिक तरीके से पप्पू यादव की रिहाई के लिए आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव राजनीतिक साजिश का शिकार हुए हैं, जिसे न्यायिक प्रक्रिया कहकर बरगलाया जा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री कुर्सी के मोहवश मन की बात में अपना सुर मिला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी का जन्म ही दमन और उत्पीड़न की प्रतिक्रिया में हुआ है। लिहाजा हमारे हौसले की परीक्षा लेने की गलती राज्य सरकार न करे तो बेहतर होगा। पप्पू यादव को जल्द रिहा नहीं किया गया तो नीतीश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा यह तो जल सत्याग्रह है। अगर पप्पू यादव की रिहाई नहीं होती है तो आने वालें दिनों में पार्टी कार्यकर्ता इसी नदी में जल-समाधि भी लेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed