भागलपुर में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, वोटरों में दिख रहा उत्साह, अब तक कई पोलिंग बूथों में मिली ईवीएम गड़बड़ी की शिकायत
भागलपुर । जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान चल रहा है। जिले की जगदीशपुर प्रखंड के 208 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है। कई बूथों पर महिलाओं की लंबी लाइन लगी हुई है।
जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह आठ बजे तक चार प्रतिशत मतदान हुआ था। मॉक पोल के बाद मतदान शुरू हुआ। अभी तक 10 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। संबंधित केन्द्रों पर ईवीएम बदला गया है।
जगदीशपुर के मध्य विद्यालय बलुआचक के बूथ संख्या 99 व 102 का सभी ईवीएम खराब होने होने से वोटिंग बाधित हुई है। अंगारी के बूथ संख्या 181 में एक ईवीम में खराबी पाई गई। मतदान को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।