मनेर विधानसभा में बिहटा के विभिन्न गांवों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

बिहटा। अभाबिप बिहटा इकाई के द्वारा आज मनेर विधानसभा में बिहटा के विभिन्न गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया,जिसमे अभाविप दानापुर के जिला संयोजक पवन कुमार जोर सोर से लगे हुए है उनका कहना है की प्रजातंत्र से नाता है। भारत के मतदाता हैं,सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से, यह अभियान अभी लगातार चलते रहेगा लोगो को जागरूक करना है की मतदान करने जरूर जाए और भारत के लोकतंत्र को मजबूत करे लोगों को मतदान के लिए नगर में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मतदाताओं को यह कहा जा रहा है कि अपने मतों का प्रयोग जरूर करें आपका वोट कीमती है काम जरूर रोक दे पर मतदान न रोके। इसके लिए अभाविप बिहटा नगर के और कॉलेज के कार्यकर्ता मतदान के इस अभियान को जोड़ने का काम कर रहे हैं जनपद व अन्य सार्वजनिक जगहों जाकर जागरुक कर और प्रेरित कर रहे है फर्स्ट टाइम युवा में वोट को लेके एक नया जोश देखने को मिल रहा है जिसमें नगर के नगर मंत्री सागर कुमार सह मंत्रीछोटू कुमार आकाश कुमार,जैकी कुमार आर्यन कुमार खेल प्रमुख मिलन कुमार ,कॉलेज मंत्री संटू कुमार मीडिया प्रमुख अभिषेक कुमार मंत्री सुरेश कुमार सह मंत्री शिवम कुमार विशाल कुमार एनसीसी अंकित कुमार ने भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।

You may have missed