विजन इंडिया सर्विसेज इकोनॉमिक टाइम्स रुरल चैंपियन अवॉर्ड से सम्मानित
पटना/दिल्ली। दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में रुरल स्ट्रेटेजी समिट 2019 का आयोजन किया गया। इस समिट में विजन इंडिया सर्विसेज प्रा. लि. को रुरल बीपीओ के माध्यम से रोजगार को छोटे शहर और गांव तक ले जाने के लिये इकोनॉमिक टाइम्स रुरल चैंपियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम द इकोनॉमिक टाइम्स के ईटीएज के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध अपार संभावनाओं को तलाश कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लिए रणनीति बनाना था। कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान कॉरपोरेट जगत के विभिन्न विशिष्ट समूह डाबर, रिलायंस जियो, नेशनल सीड्स कारपोरेशन आॅफ इंडिया, हीरो ग्रुप, टीवीएस और विजन इंडिया ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे अपने-अपने पहल पर जानकारियां साझा की और विकास की रफ्तार को गति देने के लिये भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श भी किया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार में चलाये जा रहे ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के बारे मे लोगों को बताया और ग्रामीण विकास को रफ़्तार देने के लिये अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए विजन इंडिया के सीईओ विवेक कुमार ने कहा कि 1.3 बिलियन के भारत में 64% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। जिनको मुख्य धारा में जोड़ कर ही भारत को आर्थिक महाशक्ति के रूप मे देखा जा सकता है। श्री कुमार ने इस कहा कि रुरल बीपीओ के माध्यम से कार्य एवं रोजगार को ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने का एक सशक्त प्रयास होगा।