बिहार में पीएम विश्वकर्मा योजना के बहिष्कार का निर्णय पिछड़ा विरोधी : प्रभाकर मिश्र
पटना। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने पीएम विश्वकर्मा कल्याण योजना का शुभारम्भ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि राजनीतिक द्वेष के कारण इसके बहिष्कार का बिहार सरकार का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण और पिछड़ा-विरोधी है। उन्होंने आगे कहा कि इस योजना से बढई, लोहार, कुम्हार, बुनकर, प्लम्बर जैसे 18 प्रकार के परम्परागत हुनर से रोजी-रोटी कमाने वाले बिहार के लगभग 4 करोड़ लोगों को लाभ होगा। मिश्र ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने जिन कारीगरों-शिल्पकारों को बैंक गारंटी के बिना 3 लाख रुपये तक कर्ज देने की योजना विश्वकर्मा जयंती पर शुरू की उससे पिछड़े-अतिपिछड़े समुदाय को लोग जुड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को बहिष्कार का पिछड़ा-विरोधी निर्णय वापस लेना चाहिए।