समस्तीपुर में भूमि विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प व फायरिंग, गुस्साए लोगों ने उठाया ये कदम, कई वाहनों में लगाई आग

समस्तीपुर । जिले में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प में जमकर फायरिंग की गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी। विभूतिपुर थाना के रुपौली खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच जमीन कब्जे के लिए विवाद चल रहा था।

जिसमें रविवार को भूमि पर कब्जा करने दूसरी जगहों से अपराधी आए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस पर शरारती तत्वों ने फायरिंग की। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

उनको देखकर बदमाश भागने लगे। लेकिन भीड़ देख गाड़ी छोड़कर सभी भागने में सफल रहे। लेकिन भीड़ ने बदमाशों की गाड़ी व दो बाइक में आग लगा दी।

बता दें कि रत्नदास और रामकृष सिंह के बीच भूमि विवाद चल रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। उधर, इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

You may have missed