अररिया : हत्यारोपी को छोड़ने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, सड़क जामकर थानाध्यक्ष को बनाया बंधक
अररिया । जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र में मर्डर केस में पकड़े गए आरोपियों को थानाध्यक्ष ने छोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़ उठा और उन्होंने सड़क जामकर हंगामा किया।
मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे डीएसपी के साथ कई पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया फिर वे लोग शांत हुए और जाम हटा दिया।
दरअसल, रज्जाक हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी को छोड़ने से गुस्साए ग्रामीण सड़क पर आ गए। उन्होंने अररिया-कुसार्कांटा मुख्य मार्ग पर जुम्मन चौक के निकट सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ताराबाड़ी थानाध्यक्ष ने हत्यारोपी को रुपये लेकर छोड़ दिया।
इसके बाद सड़क जाम कर दिया। हालांकि डीएसपी के साथ कई पुलिस अधिकारी आक्रोशित ने ग्रामीणों को समझाया, तब जाकर कई घंटों बाद जाम हटा।
डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि तीन दिनों के अंदर फरार के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. आशिक उर्फ गुड्डू को ताराबाड़ी पुलिस ने छोड़ दिया जिसपर सैकड़ों लोग आक्रोशित हो गए।
जाम हटाने गए ताराबाड़ी पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया। गुस्से को देख थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी और अन्य पुलिसकर्मी चौक से भागने लगे। लोगों ने पीछाकर थानाध्यक्ष को बंधक बना लिया।
घटनास्थल पर पहुंचे अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष मेनका रानी कुसार्कांटा थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने लोगों को समझाया व जाम हटाया।