December 15, 2024

संपतचक नगर परिषद बनने के बाद भी कई वार्ड में आज भी गांव जैसे हालात, कहीं नाली तो कहीं पोल की दिक्कत

फुलवारीशरीफ, (अजित)। राजधानी संपतचक प्रखंड को नगर परिषद बना दिया गया लेकिन आज भी वहां गांव जैसे हालात अधिकांश वार्ड में नजर आ रहा है। वही देखा जाए तो संपतचक नगर परिषद के कई वार्डों में विकास का कार्य जोड़ शोर से लगा हुआ है किंतु संपतचक नगर परिषद के कई ऐसे वार्ड है जहां पर विकास विकास कार्य का काम अभी तक छुआ भी नहीं गया है। वार्ड नंबर 6 की कुल जनसंख्या 6724 टोटल मकान की संख्या 1217 है बावजूद विकास कार्यों से अछूता रह गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद अभी नए-नए हैं जो विकास योजनाओं के बारे में सही से जानकारी भी नहीं ले पाए हैं और यहां विकास का कार्य कुछ लोगों के वार्ड में ही हो रहा है। इलाके में मुख्य सड़कों की स्थिति ठीक है लेकिन गलियों में ना तो पीसीसी ढलाई है नहीं नाला बना है बिजली का पोल की दिक्कत है। बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव के बीच लोग अब नगर परिषद में लगने वाला टैक्स भी जमा कर रहे हैं। बावजूद उन्हें सुविधा नहीं मुहैया कराई जा रही है। कच्ची नालियां है और सड़क ऊपर खबर गड्ढों वाली है ऐसा नजारा देखा आप समझ जाइए आप संपतचक नगर परिषद के इलाके में पहुंच गए हैं। संपतचक नगर परिषद यह वार्ड नंबर 6 का हाल बहुत ही बदतर है। वार्ड पार्षद ममता देवी हैं जिनके पति अनिल कुमार यादव है जो नगर परिषद के अध्यक्ष के इर्द-गिर्द रहने वाले हैं बावजूद उनके वार्ड में अभी तक बुनियादी सुविधाओं और विकास योजनाओं के लाभ नहीं मिल पाया है। अधिकांश वार्ड में कच्ची सड़के गली हैं और संपतचक नगर परिषद के द्वारा लाइट नहीं लगा हुआ है।किसी प्रकार का विकास का कार्य नहीं हुआ है। नहीं क्षेत्रीय सांसद न विधायक न संपतचक नगर परिषद के द्वारा किसी प्रकार का कोई विकास का कार्य वार्ड नंबर 6 में हो रहा है। सड़क का हाल यह है कि आप वाहन चलाना तो दूर उसपर पैदल भी सही से नहीं चल पा सकेंगे।देखा जाए तो वार्ड नंबर 6 में जल जमाव की स्थिति काफी गंभीर समस्या है इसको लेकर नगर परिषद के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां वार्ड नंबर 6 में  बहुत जरूरी एक नल की आवश्यकता है किंतु इस पर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed