February 4, 2025

विक्रम में सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर रंगदारी के लिए फायरिंग,जदयू विधायक पर रंगदारी का आरोप लगा चुकी है यह कंपनी

पटना। पटना में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं आज पटना के विक्रम इलाके में एक सड़क निर्माण कंपनी के बेस्ट टाइम पर रंगदारी के लिए दिनदहाड़े फायरिंग करके अपराधियों ने दहशत मचा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के बिक्रम से जहां गोरखरी होते हुए बिहटा तक जाने वाली सड़क निर्माण करा रही कंपनी के बेस कैम्प पर अपराधियों ने फायरिंग की है।उल्लेखनीय है की सड़क निर्माण का काम साज इन्फ्राकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी कर रही है।कंपनी के एमडी अखिलेश कुमार  जायसवाल ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है।पुलिस भी मौके पर पहुंच कर 2 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर ली है। घटना के बाद से बढ़िया अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में विशेष टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के छापामारी कर रही हैं। ज्ञात हो कि इसी कंपनी के एमडी अखिलेश जायसवाल ने गत वर्ष नवंबर-दिसंबर माह में गोपालगंज में चल रहे अपने सड़क निर्माण प्रोजेक्ट को लेकर जदयू विधायक हुलास पांडे खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।इतना ही नहीं करीब 3 माह पूर्व पथ निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता सुरेश प्रसाद भी इसी कंपनी के द्वारा की गई शिकायत पर रंगे हाथ घुस लेते हुए गिरफ्तार हुए थे। बताते चले कि विक्रम में अपराधियों द्वारा निरंतर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत कई दिनों से चली आ रही हैं।कई अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।फिर भी उनके गिरोह के सदस्य इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

You may have missed