विजयदशमी पर बिहटा में संपन्न हुआ अखाड़ा पूजा,निकाली गई भव्य शोभायात्रा,हजारों की संख्या में भक्त हुए शामिल

बिहटा। विजयदशमी के दिन अखाड़ा में सदियों से चली आ रही परंपरा अखाड़ा पूजा एवं शोभायात्रा का आयोजन बिहटा के गांव के लोगों द्वारा किया गया। जिसमें तमाम बिहटा गांव के लोग शामिल हुए। साथ ही साथ ही अखाड़ा पूजा में कुश्ती और शस्त्र के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया गया।वही इस पूजा में सोने के तार से बने बजरंगबली के ध्वज को अखाड़ा पूजा होने से पहले उसकी पूजा के बाद पूरे बिहटा क्षेत्र में शोभायात्रा के द्वारा निकाली गई।वहीं गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि पहले से चली आ रही परंपरा बजरंगबली के पौराणिक ध्वज जोकि सोने के तार के बनी होती है।उसका पूजा के बाद ही अखाड़ा पूजा की शुरुआत की जाती है।बिहटा गांव के हज़ारो की संख्या में सभी लोग इस अखाड़ा पूजा में शामिल होते हैं।वही इस पूजा में बिहटा गांव के लोग में भरत सिंह, बुध देव सिंह ,टुनटुन सिंह ,राजेश सिंह, लव कुश ,बबलू ,माधव कुमार ,प्रणव कुमार, संजय सिंह,आनंद कुमार एवं तमाम बिहटा गांव के समस्त गाँव निवासी उपस्थित रहते है।
