December 27, 2024

बयान से फिर पलटे विजय सिन्हा, कहा- नीतीश थे अटल के सबसे चहीते, उनके नेतृत्व में ही सरकार बनेगी

  • डिप्टी सीएम ने कही थी बिहार में भाजपा के मुख्यमंत्री की बात, बयान के बाद अब पलटे, नीतीश ही हमारे नेता

पटना। बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में एनडीए के अंदर नेतृत्व को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच काफी संघर्ष देखने को मिल रहा है। दोनों ओर से नेताओं के द्वारा नेतृत्व को लेकर अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं, बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहां था कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब बिहार में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई जिसके बाद गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ने अपने बयान को लेकर एक बार फिर यू टर्न लिया। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सबसे पसंदीदा नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे और उनके ही नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए फिर से प्रचंड जीत हासिल करेगा। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार असल में अटल जी के सबसे बड़े चहेते रहे हैं। उनको बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए ही मुख्यमंत्री बनाकर बिहार भेजा गया था। जंगल रात से मुक्ति दिलाने में 2005 से 2010 के बीच उन्होंने अहम भूमिका निभाई। हालांकि बीच-बीच में जंगल राज वाले लोग बिहार में अराजकता फैलाने वाला खेल खेलते रहे। विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है। अब बिहार में दोबारा जंगलराज वालों को मौका नहीं मिलेगा। उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2025 में भी हर हाल में एनडीए की ही सरकार बनेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी सरकार चलेगी। असल में बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब बिहार में भाजपा की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि हमारे मन के अंदर जो आग जल रही है, वह तब शांत होगी जब भाजपा की सरकार बनेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी भी हमारा मिशन अधूरा है, लिहाजा हमें अपने मिशन को पूरा करने में लग जाना चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed