जहरीली शराब पीने से हुई 15 मौतों का जिम्मेदार विधान यादव गिरफ्तार, नवादा एसआईटी व महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में पकड़ा

पटना। नकली शराब कांड में फरार अवैध शराब कारोबारी और शराब माफिया अरविन्द यादव के राइट हैंड विधान यादव को गिरफ्तार किया गया है। नवादा की एसआईटी ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से उसे मुंबई महानगरीय इलाके से दबोचा है। ट्रांजिट रिमांड पर 13 जून की रात विधान यादव को लेकर एसआईटी नवादा पहुंची।

विधान यादव नवादा नगर थाना क्षेत्र के खेमचंद बिगहा गांव के श्रवण यादव का बेटा है। वह नवादा में कथित जहरीली शराब पीने से हुई 15 मौतों का जिम्मेदार बताया जाता है। उसके खिलाफ नकली शराब निर्माण करने व बिक्री करने तथा उसकी ओर से निर्मित कथित जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत का आरोप है। वह शराब माफिया व कथित जहरीली शराब से मौत मामले के किंगपिन अरविन्द यादव का राइट हैंड है।

अरविन्द यादव की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में उसका नाम आने के बाद से एसआईटी विधान के पीछे लगी थी, पर वह पुलिस को लगातार चकमा देकर बचता आ रहा था। अरविन्द यादव को 6 अप्रैल को गिरफ्तार कर नवादा लाया गया था। एसआईटी ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया था

You may have missed