मुजफ्फरपुर में कोचिंग संचालक का अश्लील वीडियो होने पर जाप कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल, कोचिंग संचालक ने ये कहा
मुजफ्फरपुर । सोशल मीडिया पर कोचिंग संचालक का अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। इसके बाद मिठनपुरा के मदनानी गली स्थित कोचिंग सेंटर पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कोचिंग संचालक ने इस वीडियो को गलत बताया व इसे शरारती तत्वों की करतूत करार दिया। वही दोषियों पर कार्रवाई करने की बात एसएसपी ने कही है।
जाप कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कोचिंग संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कोचिंग में लगे बैनर और पोस्टर को फाड़ डाला। यही नहीं पोस्टर पर लगे कोचिंग संचालक की फोटो पर कालिख भी पोती। जाप कार्यकर्ता इस दौरान मकान मालिक से मिले और 24 घंटे के भीतर कोचिंग को खाली कराने की मांग की। मकान मालिक के आश्वासन के बाद जाप कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।
वही दूसरी ओर हंगामे के बाद कोचिंग संचालक ने मिठनपुरा, मुशहरी थाना व एसएसपी को पत्र भेजकर पूरी घटना की जानकारी दी। कोचिंग संचालक ने पत्र में लिखा कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। वे विगत पांच वर्षों से कोचिंग चलाते आ रहे हैं। शरारती तत्वों ने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है। उनकी तस्वीर का गलत प्रयोग कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है। जिसकी जानकारी उन्हें भी नहीं थी।
वहीं इस मामले में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि कोचिंग संचालक की ओर से भेजे गए आवेदन के मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।