औरंगाबाद : नवीनगर थाने के एएसआई का पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/bribe.jpg)
औरंगाबाद । जिले के नवीनगर थाने में पदस्थापित एएसआई का पांच हजार रुपये घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। ये मामला जब एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए। एसपी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर एएसआई दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें यह दिख रहा है कि एसआई अशर्फी दुबे बालू लदे ट्रैक्टर के मालिक से पांच हजार रुपए रिश्वत ले रहे हैं और केस डायरी भेजने की एवज में 5 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। साथ ही दूबे ट्रैक्टर मालिक को केस कमजोर करने का भरोसा भी दिलाया।
वीडियो में एएसआई कह रहे हैं कि उसने जो काम किया है उसका मेहनताना उसे चाहिए। उसे कहानी नहीं, बल्कि रुपये चाहिए, जिस पर जब ट्रैक्टर मालिक ने पूछा कि ट्रैक्टर कब निकलेगा तो दुबे ने कहा-जमानत करवाने के लिए कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ेगा, हम यहीं मामला सलटा दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में औरंगाबाद एसपी कातेंश मिश्र ने कहा कि जांच की जा रही है। दोषी मिलने पर बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल इस वायरल वीडियो से थाने में हड़कंप मच गया है।