February 4, 2025

पटना में PPU के कनीय अभियंता हुए साइबर ठगी के शिकार, हॉस्पिटल में बुकिंग करने के दौरान गायब किए 1 लाख रुपए

पटना। PPU के कनीय अभियंता के पद पर तैनात सरोज कुमार सिन्हा भी 1 लाख रुपए के साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। उन्होंने साइबर ठगी से जुड़े हुए इस मामले को पटना के पत्रकार नगर थाने में दर्ज करवाया है। वही पटना के पत्रकार नगर थाने में PPU के कनीय अभियंता सरोज कुमार सिन्हा ने लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि 2 अप्रैल को वक्त वह अपने किसी करीबी रिश्तेदार को राजबंशी नगर के एलएनजेपी अस्पताल में दिखाने के लिए उन्होंने गूगल से निकाले गए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया। उसके बाद उसी टोल फ्री नंबर का कॉल बैक आने पर उधर से कॉल करने वाले युवक ने सरोज को राजबंशी नगर के एलएनजेपी अस्पताल में मरीज को दिखाने के लिए ऑनलाइन नंबर लगाने की बातें कहीं। वही फोन करने वाले की तरफ से बताए गए सभी प्रोसेस को सरोज फॉलो करते गए। वहीं 2 अप्रैल को साइबर फ़्रॉड के झांसे में आने के बाद 5 अप्रैल बुधवार को सरोज अपने रिश्तेदार को लेकर राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में नंबर लगाने के दौरान हुई ठगी
वही सरोज ने एलएनजेपी अस्पताल में लगाए गए ऑनलाइन नंबर की जानकारी अस्पताल कर्मियों को दी। वही ऑनलाइन नम्बर लगाए जाने की बाते सुन मौके पर मौजूद एलएनजेपी अस्पताल के कर्मियों ने सरोज को इस अस्पताल में ऑनलाइन नंबर प्रोसेसिंग की शुरुआत नहीं होने की बातें बताई। सरोज बताते राजबंशी नगर स्थित एलएनजेपी अस्पताल के कर्मियों के द्वारा इस अस्पताल में ऑनलाइन नंबर नहीं लगाने की बातें बताई गई। तब जाकर उन्होंने अपने मोबाइल के मैसेज को चेक करना शुरू किया। तब उन्हें जानकारी मिली कि अस्पताल में ऑनलाइन नम्बर लगाने का काल करने वाले साइबर ठगों द्वारा बताए गए प्रोसेस के कारण साइबर ठगों ने उनके वेतन के खाते से दो बार करके 1 लाख रु की निकासी कर ली है। वही इस मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में PPU कनिय अभियंता के पद कार्यरत सरोज कुमार पटना के पत्रकार नगर थाने पहुंचे। वही आनन-फानन में उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पत्रकार नगर थाने को की है। वहीं इस पूरी घटना की पुष्टि करते हुए पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती बताते हैं कि फिलहाल मामला दर्ज कर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले साइबर फ्रॉड की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

You may have missed