पटना में 7 वर्षीय मासूम को कुकर्मी बाबा ने बनाया हवस का शिकार, खिलौना का लालच देकर कमरे में ले गया था पुजारी
पटना। राजधानी पटना से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। वही यह पूरी घटना राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र का है। बता दे की किराए के मकान में रहने वाली 7 वर्षीय नबालिग बच्ची के साथ मंदिर के पुजारी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बाबा कदमकुआं इलाके के मंदिर में लुतु बाबा पुजारी के तौर पर रहता था। बताया जा रहा है की 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची को अपने घर से खेलने निकली थी। वही इसी दौरान कुकर्मी बाबा ने मंदिर के बगल में कमरे में नाबालिग बच्ची को खिलौना देने का लालच देकर अपने साथ ले गया। मिली जानकारी अनुसार, बच्ची के चीखने की आवाज सुन मकान मालकिन कमरे में पहुंची। जहाँ कुकर्मी बाबा को रंगे हाथ पकड़ा और नाबालिग बच्ची के माता पिता को इसकी सुचना दी। जिसके बाद परिजनों ने कदमकुआं थाने को घटना की सुचना दी है। वही इधर सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुकर्मी बाबा को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। फिलहाल पुलिस बच्ची का मेडिकल जांच करा आरोपी पुजारी को पोक्सो एक्ट के तहत करवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुट गई है।