November 8, 2024

PATNA : शातिर ठगों ने कार सवार को झांसा देकर रुकवाया और कार में रखे बैग ले उड़े

फुलवारी शरीफ। सोमवार को राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में एक कार सवार को शातिर ठग गिरोह के सदस्यों ने रुकवाया और झांसा देकर कार में रखे बैग ले उड़े। बैग में 10,000 से अधिक रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक का पासबुक वगैरह था। इस मामले में पीड़ित बभनपुरा निवासी दीपक कुमार ने फुलवारी शरीफ थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित दीपक कुमार के मुताबिक वह अपनी कार से बहन विभा कुमारी के साथ फुलवारीशरीफ मेन रोड से होकर अनिसाबाद जा रहा था। इसी दौरान फुलवारी ब्लॉक आॅफिस के पास शातिर ठग गिरोह के लोगों ने उन्हें इशारा किया कि उनके कार से मोबाइल गिर रहा है। उन्होंने अपनी कार नहीं रोकी, इसके बाद दोबारा थोड़ी ही दूर आगे बढ़ने पर एक आदमी ने उनकी कार को रोकने का इशारा किया। इसके बाद अपनी कार रोककर दोनों भाई-बहन नीचे उतर गए और चेक करने लगे। जब कुछ गड़बड़ नहीं नजर आया तब वापस कार में बैठने लगा तो देखा कि कार कि पिछली सीट पर रखा बैग गायब था।जबतक बदमाशों को खोजता तबतक शातिर ठग उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे। इसके बाद पूरा माजरा समझ कर वे लोग थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी बैग में 10,000 से अधिक रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक के पासबुक समेत अन्य कागजात थे, जो उचक्कों ने उड़ा लिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed